Top News
Next Story
NewsPoint

Amroha News : वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात कर रह चालकों के काटे चालान

Send Push

Jagruk Youth News, 8 october 2024 , Amroha अमरोहा। जनपद अमरोहा में शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों को बनाए रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वही जनपद में यातायात के नियमों को ताक पर रखकर सफर करने वाले वाहन चालकों पर भी कार्यवाही की जा रही है।

जहां जनपद अमरोहा के सहायक संभागीय परिवहन प्रवर्तन अधिकारी महेश कुमार शर्मा चालान काटने की कार्यवाही कर रहे हैं। वही बीते सोमवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के छठे दिन उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित का्यक्रम के तहत जनपद में महेश कुमार शर्मा एआरटीओ प्रवर्तन के नेतृत्व में प्रवतन कार्यवाही की गई जिसमें गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 15 चालकों के चालान काटे गए इसी के साथ दो पहिया वाहन चालकों के द्वारा हैलमेट ना पहनने के अभियोग में 25 चालान किए गए ।

वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने के अभियोग में 3 चालान और अनाघिक्रत संचालन में 7 यात्री वाहनों का चालान किया , रिफ्लेक्टर पट्टी ना लगाकर चलने के अभियोग में 4 चालान , दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने में 5 चालानऔर 2 ईंट की ट्रेक्टर ट्राली को गजरोला पुलिस चौकी पर बंद किया गया।

Edited By Rohit Kumar 

यह भी पढ़ें- 
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now